लगता है,
तु मुझे दुर से ही सही मगर ,
  देखे जरुर।

लगता है,
पता ना चले मुझे,
 मगर मै तेरे ख्वाबो ख्यालो मे हमेशा बनी रहु।

लगता है,
तुझे मेरे याद करनेपर हिचकिया लगे,
जो मेरा नाम लेते ही थम जाए।

लगता है,
तेरे रात के हर सपने मे मै तेरे साथ रहु।

लगता है,
जब तु आइनेमे देखे तो तेरी आँखो मे,
 तुझे मै नजर आँऊ।

लगता है,
 मेरे खुशी से तु हस पड़े,
और मेरी चोट का तुम्हे एहेसास हो।

 ऐसा ये हमारा प्यार, बड़ाही खास हो।

Comments

Popular posts from this blog

I do not have command over a language

दसऱ्याच्या हार्दिक शुभेच्छा !

निसर्गाशी मैत्री